ताजातरीनराजस्थान

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस आयोजन की श्रृंखला में कराया गया योगाभ्यास

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस आयोजन की श्रृंखला में बुधवार को गुरूनानक कालोनी स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में योग फोर निरोगी बूंदी की टीम द्वारा योगाभ्यास कराया गया। महाभियान के समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि इस अवसर पर डॉ अक्षय गौतम के निर्देशन में योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी, नीरज गुर्जर, प्रांशु सिंह ने योगाभ्यास कराया। मेधाशक्ति (आईक्यू लेवल) बढ़ाने संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की टीम द्वारा छात्राओं, स्टाफ को मौसमी बिमारियों – सामान्य संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनोबूस्टर काढ़ा पिलाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कंपाउंडर रामप्रकाश वर्मा, जाकिर हुसैन ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
इसी क्रम में कल गुरु पुष्यनक्षत्र के अवसर पर बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन, आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन महाभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मेगा स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन कर जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन औषधि पिलाई जाएगी, 1 माह की औषधि उपलब्ध भी कराई जाएगी।