ताजातरीनराजस्थान

महिलाओं का सम्मान जेंडर नहीं, अपितु स्वयं की पहचान के लिए करें – उमा शर्मा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रानी रोहिणी कुमारी राजपूत महिला फाउंडेशन द्वारा आयोजित नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता संगोष्ठी में 18 नारी शक्ति का सम्मान किया गया। संगोष्ठी में मेडीकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गुलाब कंवर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा अतिथि के रूप में मंचासीन रही। प्राचार्य डॉ. गुलाब कंवर ने कहा कि घर को परिवार बनाने वाली महिला घर की नींव होती है, जो घर और ऑफिस के काम संभालते हुए सभी सदस्यों की छोटी से छोटी जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने कहा कि आज की महिला आत्मनिर्भर और स्वतंत्र होकर पुरुषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी हैं। हमें महिलाओं का सम्मान जेंडर के कारण नहीं, बल्कि स्वयं की पहचान के लिए करना होगा।
अध्यक्षता करते हुए रानी रोहिणी कुमारी हाड़ा ने कहा कि महिलाओं को अपने हक के लिए पहले खुद से लड़ना होगा, ताकि वह दुनिया से लड़ने में मजबूत हो सके। कार्यक्रम संचालन रीना राणावत ने किया। इस दौरान अपने विशिष्ट कार्यो के लिए 18 महिलाओं का सम्मान भी संस्था द्वारा किया गया।