ताजातरीनराजस्थान

स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंधन संस्थान (राइसेम ) द्वारा दी बूंदी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. प्रधान कार्यालय में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक निरीक्षक राइसेम सुरेश चंद्र चौधरी, द्वारा स्वयं सहायता समूहों का प्रबंधन, क्षमता विकास एवं व्यवसाय विविधीकरण हेतु आवश्यक जानकारी दी। बैंक के प्रबंध निदेशक मुकेश मोहन गर्ग ने समूह के सदस्यों से बैंक से प्राप्त ऋण की उपयोगिता की जानकारी ली। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह ट्रेनर राधा योगी द्वारा  समूहों की सदस्य महिलाओं को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा तैयार उत्पाद की ब्रांडिंग व विपणन से संबंधित जानकारी दी। जिला प्रबंधक एन यू एल एम मोनिका सोनी एवं अधिशासी अधिकारी ऋतु सपरा द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्य स्तंभ बताते हुए समूह के माध्यम से आजीविका चलाने, समूह में महिलाओं की भागीदारी का महत्व बताया। कार्यक्रम में अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार गोयल द्वारा समूहों द्वारा आवश्यक रिकॉर्ड के संधारण, बचत का समुचित उपयोग कर स्वरोजगार स्थापित करने पर बल दिया। आयोजना-विकास  प्रबंधक शिवराज मालव द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की आय बढ़ाने और इनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में  मोहनलाल जाट, रजत सिसोदिया, अनिल जैन सहित बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।