TOP STORIESमध्य प्रदेश

रोज गार्डन के साथ हर्बल ओर मेडिटेशन पार्क भी होगा There will also be a herbal and meditation park along with the Rose Garden.

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> ग्वालियर में बनने वाली प्रदेश की पहली  हाईटेक नर्सरी में  रोज गार्डन के साथ हर्बल और मेडिटेशन पार्क भी होना। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह मंत्रालय में ग्वालियर में बनने वाली हाईटेक नर्सरी और एरोपोनिक लेब परियोजना के प्रेजेंटेशन पर चर्चा कर रहे थे।

ग्वालियर शहर में बनने वाली उद्यानिकी विभाग की हाईटेक नर्सरी और एरोपोनिक टिश्यू कल्चर लेब संबंधी विभागीय अधिकारियों और विषय-विशेषज्ञ ने बिंदुवार प्रेजेंटेशन दिया।

रोज गार्डन के साथ हर्बल ओर मेडिटेशन पार्क भी होगा There will also be a herbal and meditation park along with the Rose Garden.

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि ग्वालियरवासियों को मिलने वाली हाईटेक नर्सरी में लोटस पौंड, रोज एंड फ्लावर्स पार्क, हर्बल मेडिटिशन पार्क और हाईटेक नर्सरी का प्रस्ताव रखा गया है।

अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव कृषि विकास एवं किसान-कल्याण श्री अशोक वर्णवाल, आयुक्त उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्रीमती निधि निवेदिता और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।