राजस्थान

वर्तमान समय में शोध कार्य की महती आवश्यकता – तेजकंवर There is a great need for research work in the present time – Tejkanwar

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> वर्तमान समय में शोध कार्य की महती आवश्यकता बताते हुए शैक्षणिक उन्नयन में आ रही कठिनाइयों के निवारण और शैक्षिक नवाचारों को सफलता प्रदान करने के लिए अनुसंधान बेहद आवश्यक है। ऐसा कहना हैं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर का। तेजकंवर ने कहा कि शोध कार्य विद्यालयों में शैक्षणिक पृष्ठभूमि के निर्माण में सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बूंदी द्वारा जिला स्तरीय शोध स्मारिका विमोचन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माननीय तेज कंवर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिशिअ (माध्य) राजेन्द्र व्यास, डाइट प्रधानाचार्य गिरिराज राठौर, सहायक निदेशक धनराज मीना, सीबीईओ सतीश जोशी, खेल अधिकारी पर वाईबी सिंह, एसीबीईओ डॉ. युवराज सिंह दयालपुरा मंचासीन रहे।

शोध कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए शोध विशेषज्ञ सत्यनारायण वर्मा ने राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के तत्वावधान में वर्ष 2022-23 में डर्फ के अन्तर्गत विभिन्न शैक्षिक एवं प्रबंधन संबंधित 20 समस्याओं पर, क्रियात्मक अनुसंधान से संबंधित 16, प्रभाग स्तरीय शोध से संबंधित 14,एवं केस स्टडी से संबंधित 7 शोध कार्य तैयार किए गए हैं। वहीं जिला स्तरीय शोध के अन्तर्गत आयुष्मान भारत की वस्तुस्थिति और कार्य पुस्तिका की उपयोगिता विषय पर शोध सार पूर्ण करवाये गए हैं। जिससे आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों युक्त गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कराया जा सकेगा।

वर्तमान समय में शोध कार्य की महती आवश्यकता – तेजकंवर There is a great need for research work in the present time – Tejkanwar

कार्यक्रम में जिशिअ (माध्य) राजेंद्र व्यास द्वारा सरकार द्वारा घोषित जनकल्याणकारी योजनाओं पर शोध करने की आवश्यकता बताई। प्रधानाचार्य गिरिराज राठौर ने शोध के क्षेत्र में बूंदी जिले की श्रेष्ठ रैंक होने की बात करते हुए वर्तमान शोध टीम पर भरोसा जताया। सहायक निदेशक धनराज मीणा द्वारा भी सामाजिक सरोकार एवं मानवीय मूल्यों पर शोध करने पर बल दिया गया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने शोधार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर उप प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, आईएफआईसी प्रभाग अध्यक्ष कमलेश दधीच, योजना एवं प्रबंधन प्रभाग अध्यक्ष आशा कुमारी एवं शोधार्थी नारायण बैरागी, कुलदीप सिंह चौहान, पूजा कंवर, निधि जेन, निधि नामा, मोनिका, चतुर्भुज अछेलिया, चंडी सिंह, गीता राम मीना, कृष्णा हाड़ा, महावीर काबरा, प्रमोद कुमार कोलवाल, मोहम्मद कमाल, रवीन्द्र दाधीच, रामप्रकाश मीना सहित सभी शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह चौहान व जय प्रकाश त्रिपाठी ने किया।