FEATUREDकोरोनॉश्योपुर

ग्रमीण इलाको में अभी भी बरकरार है कोरोना का खतरा ,श्योपुर में आज सामने आए 06 संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश भर में कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट आई हो पर राज्य के छोटे बड़े कई कस्बों में कोरोना का ख़तरा अभी भी बरकरार है । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में हुए 18 सैंपल में 06 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिनमे
किसनपुरा से 12 वर्षीय बालक , राजपुरा से 25 वर्षीय युवती , चक सेमलदा से 14 वर्षीय बालक , इक्लोद से 23 वर्षीय युवक , बमुली गुसाई से 25 वर्षीय युवती एवँ ढेंगदा से एक बालिका संक्रमितों में शामिल है।
श्योपुर कोरोना के पूर्ण आंकड़े~
◆ श्योपुर जिले में वर्तमान सरकारी जानकारी अनुसार कुल मरीजों की संख्या 1474 होचुकि हैं।
◆ जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या भी कम होकर 35 हो गई है, एवँ 1439 लोग कोरोना की जंग जीत कर लौट चुके हैं और 15 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकीं है।
◆ जिले में अब तक 41,695 लोगो के सैंपल लिये जा चुके है और कोरोना के खतरे को देखते हुए अब तक 436 कन्टेनमेंट जोन बनाए जा चुके है।
देश और राज्य के आंकडो को देखा जाए तो कब तक कुल 10,690,281 लोग इस वायरस से संक्रमित होचुकें है जिनमे 10,358,328 लोगो के स्वस्थ होने के पश्चात 173733 एक्टिव कैसस रह गए है। मध्यप्रदेश में भी अब तक 254,085 लोग कोरोना से संक्रमित होचुकें है एवं 247,073 लोगो के स्वस्थ होने से अब 3,219 एक्टिव कैसस बचें हैं।