मध्य प्रदेशश्योपुर

तीन 33 KVA  लाइन का  लोड एक लाइन पर विद्युत विभाग की लापरवाही, किसानों में आक्रोश -हरीसिंह मीणा

  श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> बदहाल विद्युत व्यवस्था के चलते प्रेमसर क्षेत्र के किसानों पर चिंता के बादल मंडराने लगे हैं धान का सीजन प्रारंभ होने वाला है लेकिन विद्युत विभाग अभी तक खराब पड़ी 33 KVA लाइन को दुरुस्त नहीं कर पा रहा है ! प्रेमसर क्षेत्र में  श्योपुर से निकलने वाली दो 33 KVA  लाइन एवं एक गोपालपुरा विद्युत स्टेशन से निकलने वाली लाइन से विद्युत सप्लाई की जा रही है जिस पर वर्तमान में  सभी 15 PTR  चल रहे हैं एक 33 KVA लाइन की  लोड क्षमता लगभग 4 से 5 PTR चलाने की होती है,

श्योपुर मुख्यालय से जाने वाली दोनों 33 केवीए खराब होकर  बंद पड़ी है सभी 15 PTR का लोड सिर्फ गोपालपुरा विद्युत स्टेशन से निकलने वाली 33 केवीए लाइन पर आ रहा है जिससे आबादी एवं किसानों की पंप लाइन रोज फाल्ट  होकर बंद पड़ी रहती है  किसानों को अब धान के सीजन में निरंतर बिजली की आवश्यकता  रहेगी  ,लेकिन विभाग द्वारा जो मेंटेनेंस कार्य गर्मी में पूर्ण करना था उसे अभी भी जस का तस डाल रखा है जिससे किसान आगामी धान की फसल में विद्युत सप्लाई को लेकर बहुत चिंतित एवं आक्रोशित है , जिला कांग्रेस महामंत्री हरीसिंह  मीणा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है आमजन एवं किसान तानाशाही से त्रस्त है  अधिकारी कर्मचारी जनता समस्याएं सुनने को तैयार नहीं है श्री मीणा ने सभी लाइनों को जल्द दुरुस्त कर  विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की है अन्यथा जल्द  क्षेत्र के किसानों के साथ बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी !