आम मुद्देमध्य प्रदेश

चंबल एक्सप्रेस में रोड़ा बने कमलनाथ सरकार-नाथू सिंह

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने कहा है कि चंबल एक्सप्रेस के माध्यम से भिण्ड जोड़े जाने का निर्णय भारत सरकार ने इसका प्रोजेक्ट तैयार किया है, प्रदेश के तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि अधिकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया था, और यह कार्य उच्च स्तर पर चलाया गया और चुनाव में कांग्रेंस की लंगडी लूली सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में बनी यह कार्य धीमा हो गया, भूमि अधिकरण की फाइल को कमलनाथ सरकार ने दबा दिया है इसके लिए वह पूर्णत: जिम्मेदार हैं। जबकि राज्य सरकार को अधिकरण जमीन की जानकारी भारत सरकार को देनी होती है। भाजपा जिलाध्यक्ष  ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि चंबल एक्सप्रेस से मुरैना, भिण्ड, दतिया के जिलों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा जिससे जनता जनार्दन को कई फायदे होगें चंबल के बीहड़ों की जमीन को समतल कराते हुए नये उद्योग को स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा जिसमें युवा बेरोजगारो को रोजगार मिलने के नये आयाम खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में भी चंबल सेंचुरी, अटेर दुर्ग, बोरेश्वर मंदिर, माँ चामुंडा देवी का प्राचीन मंदिर सहित जिले के अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटकों को बड़ा बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से चंबल संभाग के भिण्ड एवं श्योपुर जिले की 100 किलो मीटर की दूरी कम होगी साथ ही कई ग्रामीण अंचल सीधे उ.प्र. एवं राजस्थान से जोड़े जाएंगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com