मध्य प्रदेश

संपूर्ण लॉकडाउन, फिर भी बाजार में उमड़ रही भीड़-प्रशासन के साथ व्यापारी खेल रहे आंख मिचौली

         भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जहां जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सारे दावे ध्वस्त कर दिये हैं अब तो लोगों की जानें भी जानें लगी हैं और कोई सुध नहीं ले रहा है, रोजाना घण्टोंं-घण्टों में नये-नये आदेश वायरल हो रहे हैं, कि इन आदेशों का सख्ती से होगा पालन, लेकिन इन आदेशों का पालन जमीनी स्तर पर कौन फॉलो कराएगा, सबसे बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है, जिस प्रकार से विगत दिन जिस प्रकार से आदेश जारी हुआ था उसमें स्पष्ट उल्लेख था कि अब सिर्फ जरूरतमंद ही दुकानें खुलेंगी और किराना स्टोर की दुकानें भी सिर्फ होम डिलेवरी के लिए खोली जाएगीं, उन दुकानों पर सीधे ग्राहक जमावड़ा नहीं लगाये गये आदेश की खूब वा.वही हुई, लेकिन सुबह होते-होते उस आदेश का ऐसा मजाक उड़ा कि देखने वाले भी प्रशासन को कोस रहे हैं कि क्यों नहीं अपनी कुंभकरणीय निंद्रा से हमारे भिण्ड का जिला प्रशासन जाग रहा है, सिवाए जिलाधीश के अलावा जमीनी स्तर पर कोई भी जिम्मेदार नागरिक नहीं आताए वही अपने चेम्बर से बाहर निकलकर भ्रमण करते देखे जा सकते हैं।

सोमवार सुबह संपूर्ण लॉकडाउन रखा गया था सिर्फ होम डिलेवरी चालू थी लेकिन सुबह से बाजारों में जिस प्रकार से भीड़ उमड़ी उससे स्पष्ट लगता है कि कोरोना महामारी को किसी को डर नहीं लग रहा है, सभी हांसियें पर लिये हुये हैं प्रशासन व पुलिस प्रशासन की आँखों में धूल झोंक रहे हैं। चारों तरफ बाजारों में जन सैलाब ही सैलाब दिखाई दे रहा था, हर कोई कहे रहा था कि अब हमारा भिण्ड भी नहीं बचने वाला क्योंकि लचर व्यवस्था इन फोटों की पोल खोल रहा है। काश जितने भी आदेश जिला प्रशासन के द्वारा निकाले जा रहे हैं, उनका जमीनी स्तपर क्रियान्वयन किया जाये तभी हम और हमारा भिण्ड कोरोना की जंग जीत पायेगा, बरना आने वाले समय में हालात और भयानक हो जायेंगें।