मध्य प्रदेशश्योपुर

मॉर्निंग वॉक पे निकले कलेक्टर ने दूधिये की दी हिदायत The collector who went out on the morning walk instructed the milkman

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार आज जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो ढेगदा पुलिया पर उन्हें एक दूधिया ढेगदा नदी से पानी लाकर दूध में मिलाते हुए देखा गया, जिस पर उन्होंने दूधिया को हिदायत दी कि सेवा करने के इस कार्य में इस प्रकार का गलत काम ना करें, इससे ईश्वर नाराज होता है और इसका पूरा परिणाम हमें जिंदगी में कहीं ना कहीं कभी ना कभी भुगतना पड़ता है, उन्होंने कहा कि पहली बार हिदायत देकर छोड़ रहे हैं, आइंदा ऐसा पाया गया तो कार्यवाही भी करेंगे।

मॉर्निंग वॉक पे निकले कलेक्टर ने दूधिये की दी हिदायत The collector who went out on the morning walk instructed the milkman

उन्होंने सभी पशुपालकों और दूधीयों से अपील की है कि आप लोग बहुत मेहनत से घर-घर दूध पहुंचाने का कार्य सेवा भावना के साथ करते हैं और सदियों से करते आ रहे हैं इसकी एक अलग साख है और उन परिवारों में आप लोग बहुत विश्वसनीय हैं जिन पर यह परिवार विश्वास करके आपके द्वारा दिये गये दूध का उपयोग स्वयं करते है एवं अपने छोटे-छोटे बच्चों को सेवन कराते है, इसलिए कृपया ऐसा काम ना करें जो सभी पशुपालकों और दुधीयों को बदनामी की और ले जाता है उन्होंने कहा कि पशुपालक, चरवाहे, दूधिये लोगों के लिए दिन रात मेहनत करके सेवा भावना से दूध की सप्लाई करते हैं। कुछ लोगों के इस प्रकार के अनैतिक कामों के कारण बहुत बड़ी संख्या में दूधिओ की बदनामी होती है कृपया ऐसा काम ना करें तथा नागरिकों से भी अपील की है कि अपने विश्वसनीय दूधियों से ही दूध ले तथा शुद्धता के प्रति सदैव जागरूक रहें।