TOP STORIESमध्य प्रदेशश्योपुर

जैविक खाद को खेती में बढावा दे-जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>  आत्मा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कृषक वैज्ञानिक संवाद को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने कहा कि किसानों को खेती में रासायनिक खाद को नजर अन्दाज करते हुए जैविक खाद के उपयोग को बढाना चाहिए।
स्थानीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने कहा कि फसलचक्र के अनुसार खेती की जानी चाहिए तथा हर दो-तीन साल में फसल बदल देनी चाहिए। उन्होने कीटनाशक दवाओं के उपयोग से भी बचना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक  दुर्गालाल विजय ने कहा कि हमारे क्षेत्र के किसानो की मेहनत के कारण उपजाउ जमीन का रकबा निरंतर बढ रहा है। केन्द्र सरकार ने किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए कृषि कानून बनाये है। जिसके तहत किसान कही पर भी जहां उसे अधिक दाम मिले फसल बेच सकता है। उन्होने कहा कि जिले को अमरूद उत्पादन के लिए चयनित किया गया है। जिससे कृषि आधारित उद्योगो को बढावा मिलेगा तथा अमरूद के प्रसंस्करण हेतु यूनिट लगाई जा सकती है।
भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य  कैलाशनारायण गुप्ता ने कहा कि मा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का सपना है कि किसान समृद्ध बनें। इसलिए किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई गई है। किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना आदि कार्यक्रम चलाये जा रहे है।
पार्टी पदाधिकारी बिहारी सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे है। कृषि क्षेत्र में प्रदेश में लगातार अपना प्रथम स्थान बनाये रखा है। सिंचाई के रकबे के बढोत्तरी हुई है तथा बिजली की उपलब्धता पर्याप्त हुई है।
कार्यक्रम का संचालक आदित्य चौहान द्वारा एवं आभार प्रदर्शन उपंसचालक कृषि  पी गुजरे द्वारा किया गया।
प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को लाभ का वितरण
कार्यक्रम कें उपरात कृषि विभाग द्वारा प्रतीकात्मक रूप से चयनित हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया गया। इस अवसर पर एआईएफ योजना के तहत वेयर हाउस निर्माण के लिए  कैलाश मित्तल को 99 हजार रूपये की राशि का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसकी प्रथम किस्त की राशि 35 लाख 99 हजार 675 रूपयें का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार प्रायमरी प्रोसेसिंग सेंटर दाल मिल के लिए श्री पुरूत्तोमदास गर्ग को 38 लाख रूपये की राशि ऋण स्वरूप स्वीकृत की गई है। जिसकी प्रथम किस्त 8 लाख 70 हजार रूपये की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इसके अलावा सर्वश्री विष्णु मीणा गुआडी, रघुवीर बैरवा जाटखेडा, रामजीलाल अडवाड, हरीमोहन किरपुरा, सुलत्तान मीणा लुहाड, सीताराम आदिवासी मकडवदा, रामनिवास वाल्मिक माकडावदा, रामचरित गुर्जर उतनवाड, लक्ष्मीनारायण मीणा रामगावडी, रामरूप प्रजापति बगडुआ, प्रहलाद बंजारा भीकापुर तथा जगदीश गुप्ता नागदा को सरसो बीज मिनी किट का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में सरसो बीज के 03 हजार मिनी किट, मसूर के 200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें से एनएससी द्वारा 1 हजार सरसो बीज मिनी किट प्रदाय किये गये है। जिनका वितरण 07 अक्टूबर तक किया जावेगा।

निषादराज भवन में दोपहर 02 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर  शिवम वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  राजेश शुक्ल, पूर्व विधायक  दुर्गालाल विजय, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य  महावीर सिंह सिसौदिया एवं  कैलाशनारायण गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष  अशोक गर्ग, किसान मोर्चा के अध्यक्ष  महावीर मीणा, पार्टी पदाधिकारी  बिहारी सिंह सोलंकी, श्रीमती मिथलेश तोमर,  हरनारायण जाट,  ऋषि मुदगल आदि उपस्थित थे। स्थानीय कार्यक्रम के उपरांत जनकल्याण और सुराज कार्यक्रम अंतर्गत कृषि कल्याण पर भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एव प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा किसानों को वर्चुअली संबोधित किया।