मध्य प्रदेशश्योपुर

 कलेक्टर ने किया आवासीय खेल परिसर का निरीक्षण Collector inspected residential sports complex

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर संजय कुमार ने आज मॉर्निग वॉक के दौरान ढेंगदा स्थित आवासीय खेल परिसर में निर्माणाधीन 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक तथा फुटबाल खेल मैंदान का निरीक्षण किया। साथ ही ट्रेक में कमियों को दूर करने तथा ओर अधिक बेहतर बनाने के निर्देश पीआईयू अधिकारियों को दिये गये।
इस 400 मीटर रेसर ट्रेक की खासियत यह है कि इसमें ऐसे सेंसर लगाये गये है, जो खिलाडी के दौडने की गति का समय भी बतायेगे। 14 करोड 88 लाख रूपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक ट्रेक का कार्य कराया गया है। इस ट्रेक पर हाई जम्प, लॉग जम्प और जेवलिन थ्रो के गेम खेलने के लिए सुविधाएं विकसित की गई है, वही ट्रेक के बीचो बीच फुटबॉल मैदान भी बनाया गया है। सिथेंटिक रेसर ट्रेक की लम्बाई 400 मीटर है तथा इसमें 10 लाइन बनाई गई है, इस ट्रेक की खासियत यह है कि इसमें विशेष प्रकार के सेंसर लगे है जो खिलाडी के दौडने की गति का समय कांउट करेगा। दौडने वाले खिलाडी विशेष प्रकार की बेल्ट पहनकर दौडेगे, जिससे खिलाडी के दौडने की गति का समय पता चलेगा। जिससे राष्ट्रीय, अतंर्राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर दौड के लिए निर्धारित रिकार्ड अनुसार खिलाडी तैयार कर सकेंगे। उन्हें पता चल सकेगा कि उनकी दौड का समय अभी कितना है और प्रेक्टिस के दौरान इसे कितना बढा सकते है। नेशनल एवं स्टेट क्वालिफाई करने के लिए कितने समय में दौडना है।

कलेक्टर ने किया आवासीय खेल परिसर का निरीक्षण Collector inspected residential sports complex