TOP STORIESमध्य प्रदेशश्योपुर

सनातन धर्म में जातपात एवं ऊच-नीच की भावनाएं नही है-केन्द्रीय मंत्री There is no casteism and high-low feelings in Sanatan Dharma – Union Minister

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>संत शिरोमणी गुरूदेव श्री रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा के भव्य शुभारंभ अवसर पर नगर के गांधी चौक पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सनातन धर्म में जातपात एवं ऊच नीच की भावनाएं कभी भी नही रही, प्राचीन द्वापर युग एवं त्रेता युग में भी सब समाज थे, उस दौर में जातपात से ऊपर उठकर अपने कृतित्व से लोग महान बनें तथा आदर्श स्थापित किये। संत रविदास जी भी इसी परम्परा के महान संत थे। उन्होंने कहा कि मीरा बाई ने आध्यात्म का रास्ता चुना और संत रविदास महाराज को अपना गुरू बनाया। यह इस बात का घोतक है कि किसी व्यक्ति की पूजा नही होती, बल्कि उसके विचारो, सिद्धांतो, आदर्शो और कृतित्व की पूजा होती है। कर्म के माध्यम से स्वार्थ के बिन्दु को बाहर निकाल दे तो इंसान महापुरूष बन जाते है। गुरूदेव गोविन्द सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खा भी ऐसे महापुरूष है जो अपने कृतित्व से महान बनें। संत रविदांस महाराज, कबीर दास जी भी अपने कर्म से महान हुए। छोटा-बडा होने से कोई फर्क नही पडता, कृतित्व महान हो तो महापुरूष बन जाते है। इंसान के मन में अध्यात्म हो तो यह लोक और परलोक सार्थक हो जाते है। सनातन धर्म यही सीख देता है जिसमें कृतित्व की प्रधानता है।
उन्होंने कहा कि संत रविदास जी महाराज ने सामाजिक समरसता का जो संदेश दिया है, उसका सभी अनुसरण करें, इसी उद्देश्य के साथ समरसता यात्रा का आयोजन प्रदेश की सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने हमेशा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम किया है। अपनी योजनाओ के माध्यम से गैर बराबरी को दूर करने का सतत् प्रयास जारी है। पीएम आवास योजना के माध्यम से आवास उपलब्ध कराये गये है तथा रोजगार के अवसर बढाये है। उज्जवला योजना में रसोई गैस की बात हो या फिर बिजली की सुविधा सभी वर्गो को प्रदाय की जा रही है। ऐसे व्यक्ति जिनके भीतर धर्म, अध्यात्म, नैतिकता, परोपकार तथा दूसरो की भलाई की सोच न हो, वह इंसान नही है। प्रदेश की सरकार सभी वर्गो के लिए कार्य कर रही है।

सनातन धर्म में जातपात एवं ऊच-नीच की भावनाएं नही है-केन्द्रीय मंत्री There is no casteism and high-low feelings in Sanatan Dharma – Union Minister

इस अवसर पर मध्यप्रदेश बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवं यात्रा के प्रभारी  धनश्याम पिरोनिया द्वारा यात्रा के उद्देश्यो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सागर में 100 करोड रूपये की लागत से संत रविदास जी महाराज के मंदिर के निर्माण हेतु आगामी 12 अगस्त को शिलान्यास किया जायेगा, जिसमें प्रदेश के सभी गांवो की मिट्टी एवं नदियो के जल का उपयोग होगा।
जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक धर्मेन्द सिसौदिया द्वारा यात्रा के विस्तृत रूटचार्ट की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री शंशाक भूषण द्वारा किया गया तथा आभार कलेक्टर संजय कुमार ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ संत शिरोमणी गुरूदेव श्री रविदास जी महाराज के चित्र माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन के साथ हुआ तथा इस अवसर पर उपस्थित संतो का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) तुरसनपाल बरैया, मध्यप्रदेश बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवं यात्रा के प्रभारी धनश्याम पिरोनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना मीणा, जिला संगठन प्रभारी राधेश्याम पारिक, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष राजौरिया, मीडिया सह प्रभारी जवाहर प्रजापति, पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान, दुर्गालाल विजय, बाबूलाल मेवरा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, कैलाश नारायण गुप्ता, गोपाल आचार्य, दौलतराम गुप्ता, रामलखन नापाखेडली, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, श्रीमती मिथलेश तोमर, ग्वालियर ग्रामीण भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष  अशोक जैन, भाजपा जिला महामंत्री  शंशाक भूषण, गिरधारी बैरवा, अरविन्द जादौन, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरण आर्य, मूलचंद रावत, महेन्द्र आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक धमेन्द्र सिसौदिया, जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।