TOP STORIESताजातरीनराजस्थान

लाल डायरी में छिपी है कांग्रेस सरकार की काली गारंटिया – शहजाद पूनावाला The black guarantee of Congress government is hidden in the red diary – Shehzad Poonawala

  बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थाना में कांग्रेस ने लूट और झूठ की कांग्रेस सरकार के शासन में अशोक गहलोत सरकार ने आम जनता के साथ धोखा किया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लाल डायरी में गहलोत सरकार की काली गारंटिया छिपी है। राजस्थान में कांग्रेस ने दलितों पर अत्याचार किए है और कांग्रेस का मुस्लिम तुष्टिकरण और पीएफआई संरक्षण राजस्थान में देखने को मिला है, जो राजस्थान के लिए बहुत ही शर्म की बात है।
कांग्रेस के सीएम का मतलब करप्शन मिनिस्टर
पूनावाला ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के सीएम का मतलब करप्शन मिनिस्टर है जहां पर गहलूट मॉडल चल रहा है राजस्थान में जिस तरीके से कांग्रेस  ने आम जनता को लूटा है वो काफी निंदनीय है यहां की आम जनता ने पांच साल तक गहलोत के कुशासन से संघर्ष किया और अब इसको कुशासन को मिटाने का समय आ गया है। पूनावाला ने कहा कि यहां विधानसभा में कांग्रेस के मंत्री लाल डायरी को लहराते हैं और उसके बाद उन्हे मंत्री पद से हटा दिया जाता है तो अब बिल्कुल यह लगता है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। पूनावाला ने कहा कि किस तरीके से बूंदी जिले के एक मंत्री को सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा ।

लाल डायरी में छिपी है कांग्रेस सरकार की काली गारंटिया – शहजाद पूनावाला The black guarantee of Congress government is hidden in the red diary – Shehzad Poonawala

कोटा चंबल रिवर फ्रंट में हुआ घोटाला
पूनावाला ने कोटा में चंबल रिवर फ्रंट में  मंत्री शांति धारीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में चंबल रिवर फ्रंट का घोटाला सामने आया है जिसको लेकर भोपाल से एनजीटी की टीम बुधवार को कोटा में रिवर फंड फ्रंट का निरीक्षण करने आई है। पूनावाला ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर जिन-जिन भी कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनको जेल के अंदर डाला जाएगा इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अटल खंडेलवाल, कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया, बूंदी जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अनिल जैन तालेड़ा, प्रदेश समन्वयक प्रीत मिश्रा, बूंदी जिला कोषाध्यक्ष सुनील जैथलिया, बूंदी शहर अध्यक्ष महावीर खंगार और हिमाचल से आए प्रवासी पर्यवेक्षक पाल वर्मा, मंचासीन रहे। इस दौरान पूनावाला का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।
7 गारंटी पर घेरा कांग्रेस को
पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को करप्शन मिनिस्टर बताया और कहा कि राजस्थान में  कांग्रेस ने 7 गारंटी नहीं बल्कि आमजन को सात धोखे दिए हैं, जिसमें भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, दलित अत्याचार, पेपर लीक, लाल डायरी, आरपीएससी घोटाला शामिल है
केंद्र की भाजपा सरकार दलितों के साथ
पूनावाला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार=और प्रधानमंत्री मोदी  ने हमेशा दलित वर्ग का साथ दिया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  ने दलित वर्ग के व्यक्ति को केंद्रीय सूचना आयुक्त बनाकर दलितों को प्राथमिकता दी है जबकि कांग्रेस की सरकार हमेशा दलित विरोधी रहती है
भाजपा बूंदी जिला मीडिया सेंटर का किया शुभारंभ
पत्रकार वार्ता से पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया सेंटर का शुभारंभ बुधवार को किया। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी अनिल जैन तालेड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काट कर जिला मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया।