ताजातरीनराजस्थान

स्काउट गाइड ने किया मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बूंदी पर स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरूकता के लिए स्काउट गाइड व रोवर रेंजर द्वारा कलेक्टर परिसर में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। सी.ओ. स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहरडा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री महावीर कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी रहे। सीडीईओ महावीर शर्मा ने द्वारा स्काउट गाइड के साथ पोस्टर व बैनर द्वारा मतदाता के तहत 100 प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। सी.ओ. गाइड कृतिका पाराशर ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में स्काउट गाइड की अहम भूमिका रहेगी तथा प्रत्येक बूथ पर स्काउट गाइड द्वारा अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर हंसराज चौधरी, जसपाल सिंह, जगदीश प्रजापत, अभिषेक मेहरा, श्याम सुंदर प्रजापत, नितिश चोपदार, खुशी अख्तर, मोना सैनी, मेनका सोनी  विवेक, महेश, निशा, अक्षरा, सिद्धि नामा आदि स्काउट गाइड व रोवर रेंजर मौजूद रहे।