मध्य प्रदेशश्योपुर

समस्याओं के समाधन के बिना शान्ति और न्याय सम्भव नही- कैलाश पाराशर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- श्योपुर एकता परिषद और गाँधी आश्रम व सर्वोदय समाज द्वारा निकाली जा रही 12 दिवसीय पदयात्रा “न्याय और शान्ति पदयात्रा – 2021” का आज आगाज हो गया है। इस अनूठी वैश्विक पदयात्रा का शुभारंभ गाँधीवादी राजगोपाल पी.व्ही.  ने बिहार की राजधानी पटना से एक दिवसीय उपवास के साथ की है। पदयात्राओ का मार्गदर्शन कर रहे राजगोपाल पी.व्ही.  ने इस मौके पर कहा कि पदयात्रा की शुरुआत अन्तराष्ट्रीय शान्ति दिवस के मौके पर की जा रही है और इसका समापन 2 अक्टूबर, अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के मौके पर की जाएगी। यह पदयात्रा अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है, इस यात्रा में सैकड़ों युवा शामिल होंगे जो इस दौरान लोगों से न्याय और शांति आधारित समाज के बारे में बात करेंगे। भारत में इस प्रकार की यह बड़ी पहल तो है ही, साथ ही साथ वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण पहलों में से एक है।

यह पदयात्रा देश के 105 जिलों के साथ-साथ विश्व के 25 देशों में आयोजित की जा रही है। वहीं मध्यप्रदेश में इस यात्रा का आयोजन 27 जिलों में चल रही है। यात्रा के दौरान लगभग पांच हजार पदयात्री पैदल चलेंगे और लगभग दस हजार किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। 12 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में जलवायु परिवर्तन, अहिंसात्मक अर्थव्यवस्था, पलायन, युवाओं में अहिंसा आधारित नेतृत्व कौशल विकसित करने,  जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही यात्रा के दौरान आने वाले गावों में शान्ति कैसे स्थापित हो, गावं को कैसे सुंदर बनाया जाए, शुद्ध और पीने युक्त पानी तक सबकी पहुँच कैसे सुनिश्चित हो आदि जैसे स्थानीय मुद्दों जैसे बनाधिकर, स्वच्छता, कोरोना से बचाव,भेदभाव,छुआछूत पर भी बातचीत की जाएगी और स्थानीय समस्याओं के अहिंसात्मक समाधान की भी तलाश की जाएगी।

21 सितम्बर, अन्तराष्ट्रीय शान्ति दिवस से 2 अक्तूबर, अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस तक  चलेगी  का मुख्य उद्देश्य समाज को न्याय, शांति और अहिंसा के लिए तैयार करना है। इसके साथ ही समाज में न्याय और शान्ति आधारित व्यवस्था के बारे में भी समझ को विकसित करना है।
इस यात्रा में गंगाराम जी,दौलत राम जी,लखु सरपंच,टूण्डाराम ,रामचरन,प्रेम नेता,चिरोंजी,रामजीलाल गिर्राज ,बाबूलाल सहित अनेक मुखिया रहेगे
साथी 1 विजयपुर से रामदत जी नितेश जी रामदीन जी जसराम जी मातादीन, बना,मनीष ,अखिलेश, रोशन आदि रहेगे ब अन्य 2सेसईपुरा सेक्टर दीनदयाल मोहन ब8 अन्य
3मोराई मनोज सन्तोष अन्य4करिया दे कमली रोशन अन्य5आवदा बिमल महाबीर अन्य6परतवाड़ा गनपत हरनाथ अन्य 7मरेठा इंदर हरनाथ राजन अन्य8सुसवाड़ा गुरुदेव जितेंद्र  के नेतृत्व में अलग अलग यात्रायें चलेगी जो 1 अक्तूबर को कलेक्ट्रेट पर शान्तिपूर्वक ज्ञान देगे

सहयोग प्रसांत  शेलेंद्र ,शबनम ,आशीष  मुकेश  सन्दीप , नीरज ,अमित शर्मा, दीपक