TOP STORIESमध्य प्रदेश

“द भोपाल विजन स्टेटमेंट” विरासतों के संरक्षण को नई दिशा देगा- मुख्यमंत्री श्री चौहान”The Bhopal Vision Statement” will give a new direction to the conservation of heritage – C.M. Shri Chouhan

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यूनेस्को के संस्कृति अनुभाग की प्रमुख सुश्री जुन्ही हॉन, श्रीलंका के धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों के सचिव  सोमरत्ना विद्ना पथिराना, प्रोफेसर गामिनी रणसिंघे सहित भोपाल में हुई यूनेस्को सब रीजनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए यूनेस्को के प्रतिनिधि-मंडल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को सुश्री हॉन ने “द नेक्स्ट 50 वेज़ फॉरवर्ल्ड फॉर साउथ एशिया वर्ल्ड हेरिटेज” और “द भोपाल विजन स्टेटमेंट” की प्रति भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिनिधि-मंडल के सदस्यों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत कर साँची स्तूप की प्रतिकृति और चंदेरी का अंगवस्त्रम भेंट किये।

“द भोपाल विजन स्टेटमेंट” विरासतों के संरक्षण को नई दिशा देगा- मुख्यमंत्री श्री चौहान”The Bhopal Vision Statement” will give a new direction to the conservation of heritage – C.M. Shri Chouhan

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यूनेस्को सब रीजनल कॉन्फ्रेंस का भोपाल में आयोजन प्रदेश के लिए गर्व और सौभाग्य का विषय है। राज्य सरकार ने अतिथि देवो भव की परम्परा अनुसार ही कॉन्फ्रेंस में आये अतिथियों का स्वागत सत्कार किया है। कॉन्फ्रेंस के निष्कर्षों से देश-दुनिया को विरासतों के संरक्षण के लिए नए विचार और आयाम मिले हैं। “द भोपाल विजन स्टेटमेंट” विरासतों के संरक्षण को नई दिशा देगा। सांस्कृतिक आदान-प्रदान की दृष्टि से भी कॉन्फ्रेंस उपयोगी सिद्ध हुई। सुश्री हॉन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए आभार माना।