पेट्रोल पम्प पर हुई नकबजनी की वारदात का फरार आरोपी गिरफ्तार The absconding accused of the incident of petrol pump arrested
बून्दी.KrishnakantRathore @www.rubarunewsworld.com-नवम्बर माह में जा में हुई पेट्रोल पम्प पर नकबजनी व चोरी की वारदात में फरार चल रहा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में मुल्जिम जानदेव (19 साल) निवासी हिरिया खेडी पुलिस थाना रामगंज मण्डी जिला कोटा काफी समय से फरार चला रहा था, जिसे थानाधिकारी थाना रायथल बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में ब्रजमोहन मीणा, महावीर, भागचंद, ने कडी मेहनत कर आरोपी के छिपने के ठिकानों पर दबिश देकर सोमवार को गिरफ्तार कर चोरी की रकम 10150 रूपये बरामद की गई।
पेट्रोल पम्प पर हुई नकबजनी की वारदात का फरार आरोपी गिरफ्तार The absconding accused of the incident of petrol pump arrested
गत दिनों मायजा में हुई पेट्रोल पम्प पर चोरी की वारदात का 26.11.2022 को पुलिस थाना रायथल की विशेष टीम ने कडी मेहनत व कठीन परिश्रम से अंतराजीय चोर गिरोह को गिरफ्तार घटना मे प्रयुक्त दो मोटर साईकिल व चुराई गई 80000 की रकम की थी।