ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

पूर्व विद्यार्थियों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में प्रगति करे विद्यार्थी

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- सभी विद्यार्थी विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति करे तथा उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर अपने परिवार,राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे। ऐसा कहना हैं जवाहर नवोदय के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद मीना का, जो रविवार को पूर्व छात्र-छात्राओं का स्नेह मिलन समारोह (एल्यूमिनी मीट) में संबोधित कर रहे थे।
एल्युमिनी मीट में पूर्व छात्रों ने वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके जीवन को उज्जवल बनाने हेतु जीवन के प्रेरणास्पद विचारों से अवगत करवाया गया तथा भविष्य की रणनीति को कैसे सजग रहकर सफल बनाया जा सकता है इस बारे में बताते हुए विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग भी की। ताकि वह आगामी समय में सही दीक्षा लेकर व सही दिशा में अपने जीवन को ले जाकर अपने माता-पिता एवं अपने सपने को साकार कर सके तथा बेहतर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान प्रदान कर सके।
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य श्री बिशम्बर सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि सभी विद्यार्थियों को पूर्व विद्यार्थियों द्वारा कहे गये उनके विचारों व सुझावों को अपने जीवन में उतारना चाहिए तथा अच्छी पढाई करके अपने जीवन को उज्जवल बनाते हुए राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये। इस अवसर पर श्रीलाल मीणा अध्यक्ष विद्यालय पूर्व छात्र परिषद, डॉं. ओ.पी.मालव, डॉ. आर.के.योगी, डॉं.अविनाश मीणा, नाकेश मीणा ने अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय स्टाफ के सदस्यों के साथ किक्रेट एवं वॉलीबॉल मैच खेला गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों कुमारी तमन्ना गुर्जर, प्रज्ञा नागर, दर्शिता, अन्जू, अन्नू जाट मुस्कान, पलक बैरागी, पूजा एवं माइग्रेशन के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में पधारे हुए पूर्व विद्यार्थियों के स्वागत कार्यक्रम में राजस्थानी युगल नृत्य,सामूहिक नृत्य,एवं कव्वाली के प्रदर्शन करते हुए उनका स्वागत किया गया।