मध्य प्रदेश

धार्मिक आयोजन में लोक कलाकारों के अपमान की कड़ी भर्त्सना Strong condemnation of insult of folk artists in religious event

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश के अशोक नगर के समीप आयोजित एक धार्मिक आयोजन में लोक कलाकारों के अपमान और दुर्व्यवहार की कड़ी भर्त्सना की है। भाकपा ने इस संबंध में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।

धार्मिक आयोजन में लोक कलाकारों के अपमान की कड़ी भर्त्सना Strong condemnation of insult of folk artists in religious event

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ” अशोक नगर के समीप आयोजित कुरील देवी के धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल राई नृत्य की महिला लोक कलाकारों के एड्स परीक्षण करने की अपमान जनक कार्रवाई का आदेश जारी कर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोक कलाकारों का अपमान किया है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश सरकार के इस अनुचित और अमानवीय कृत्य की कड़ी भर्त्सना करती है।लोक कलाकारों को वैश्यावृत्ति की संदिग्ध दृष्टि से देखने की भाजपा सरकार की प्रवृत्ति भाजपा के महिला विरोधी चरित्र और प्रतिगामी प्रवृत्तियों का पर्दाफाश कर रही है।मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का तथाकथित रूप से ” मामा ” होने और लाड़ली बहनों का भाई होने का दावा खोखला और उनके दोहरे चरित्र का तामझाम है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उक्त धार्मिक आयोजन में महिला लोक कलाकारों का एड्स परीक्षण करने के दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।”