क्राइमताजातरीनबिहारश्योपुर

खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो पर होगी कडी कार्यवाही, 10 फर्मो से लिये 13 सेम्पल

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा  खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु शनिवार, रविवार और सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश गत दिवस गूगल मीट के माध्यम से दिये गये थे। इसी क्रम में कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जिलेभर में कार्यवाही के लिए दिये गये निर्देशो के तहत आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 6 फर्मो एवं 4 दूध विक्रेताओं से 13 खाद्य पदार्थो के लीगल सेम्पल लिये गये है, जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा है कि खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। विशेष अभियान के तहत जिलेभर में व्यापक स्तर पर खाद्य पदार्थो के सेम्पल लिये जाने के निर्देश दिये गये है।
फूड सेफ्टी विभाग की टीम द्वारा आज श्योपुर शहर में पुराने बस स्टैण्ड स्थित जय टेªडिंग कम्पनी से सरसो एवं सोयाबीन तेल, पुल दरवाजा स्थित छीतरमल बृजमोहन ऑयल मिल से सरसो तेल, इंडस्ट्रियल एरिया श्योपुर स्थित फर्म आईबी ऑयल मिल से सरसो तेल के लीगल सेम्पल लिये गये। इसी प्रकार नर्सरी के सामने स्थित गोकुल डेयरी से मिश्रित दूध एवं घी, पाली रोड स्थित श्रीजी डेयरी से भैस के दूध, गणेश बाजार स्थित श्री गोपाल दूध डेयरी से मिश्रित दूध एवं घी के लीगल सेम्पल लिये गये है।
फूड सेफ्टी आफिसर  धमेन्द्र जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा दूध विक्रेता  विष्णु एवं  शैतान सिंह निवासी कलमी,  विष्णु निवासी खिरनी एवं  नरेश राव निवासी चोडपुर से रेलवे स्टेशन के पास दूध के लीगल सेम्पल लिये गये है। टीम में फूड सेफ्टी आफिसर श्री जैन के अलावा दिनेश लोधी,  नरसिंह सोलंकी,  बेल सिंह मोरी आदि शामिल रहे।