ताजातरीनराजस्थान

कापरेन में रणथम्भौर एक्सप्रेस और के पाटन में जनशताब्दी का ठहराव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से केशवरायपाटन और कापरेन क्षेत्र के लोगों की रेल सुविधा में विस्तार की मांग पूरी हुई है। रेलवे बोर्ड ने केशवरायपाटन और कापरेन में गाड़ियों के ठहराव के आदेश जारी किए हैं।
कोरोना के बाद रोडसाइड स्टेशन्स पर कई गाड़ियों का ठहराव बंद किया गया था। इस कारण यहां रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। केशवरायपाटन क्षेत्र के लोग कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा कापरेन के लोग जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग कर रहे थे। इस संबंध में उन्होंने स्पीकर बिरला से आग्रह भी किया था।
बिरला ने भी आमजन को आश्वस्त किया था कि उनकी मांग को जल्द पूरा किया जाएगा। अब बिरला के प्रयासों से रेलवे बोर्ड ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के केशवरायपाटन तथा जोधपुर इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस के कापरेन में ठहराव के आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द इन गाड़ियों का ठहराव प्रारंभ हो जाएगा।