स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम को सफल बनाने का लिया संकल्प
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत तीन दिवसीय स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस एम्बेसडर शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजित किया जा रहा हैं। जिला समन्वयक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में बून्दी जिलें के दो बैंचो का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, जिसमें बून्दी व तालेड़ा ब्लॉक की स्कूलों के हेल्थ वेलनेस कुल दो बैंचों के 90 एम्बेसडर शिक्षक संभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो अपने-अपने विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे। इन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एमएचआरडी व एमओएफएचडी का संयुक्त कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत रिफ्रेशर ट्रैनिंग करवाई जा रही है। प्रशिक्षित हेल्थ वेलनेस एम्बेसडर शिक्षक संभागी स्कूलों में जाकर स्कूलों को तम्बाकू मुक्त विद्यालय बनाने व स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम को मैसेंजर्स के माध्यम से सफल बनाने का प्रयास करेंगे। एसआरजी शिक्षक किशनलाल कहार ने तम्बाकू मुक्त विद्यालय बनाने सहित स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम को सफल बनाने का संकल्प दिलाया।