राजस्थान

धरातल से जुड़े रहे और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करें- जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम में शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता परचम लहराने वाले बूंदी जिले के नैनवां क्षेत्र के जरखोदा गांव निवासी अंकित जैन से जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी रूबरू हुए। जिला कलक्टर ने सिविल सेवा में चयन के लिए अंकित जैन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान जिला कलक्टर ने सिविल सेवा के चयन की तैयारियांे आदि के बारे में उनके अनुभव जाने। उन्होंने कहा कि अंकित जैन द्वारा अभाव में रहते हुए जो मुकाम हासिल किया है वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्हांेने कहा कि कड़ी मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य ही मिलती है। युवाओं को सीखते रहने चाहिए। पढाई नियमित रखें और धरातल से जुडाव रखें।
इस दौरान सिविल सेवा में चयनित अंकित जैन ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके पिता धर्मचंद जैन कचोरी की दुकान चलाते है और मां गृहणी है। उन्होंने सरकारी विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय जरखोदा से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2017 में एमबीएम इंजीनियर यूर्निवसिटी जोधपुर से बीटेक किया। इसके बाद उन्होंने वंडर सीमेंट निम्बाहेडा में इंजीनियरिंग के पद पर 22 महीने तक अपनी सेवाएं दी। उन्हांेने बताया कि परिवार में उससे बडे एक भाई और दो बहिनों का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सिविल सेवा के लिए दो बार साक्षात्कार दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लगातार मेहनत करने के बाद तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हो गई और 173 रैंक प्राप्त हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने अंकित जैन से आंगनबाडी, बूंदी के पर्यटन क्षेत्र में विकास तथा कृषि को लेकर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में बूंदी उपखण्ड अधिकारी के पद पद पदस्थापित आईएएस सोहन लाल एवं प्रशिक्षु आईएएस मोहित ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में अंकित जैन के पिता धर्मचंद जैन, मित्र अनुज जैन, सक्रिय सेठिया भी मौजूद रहे।