मध्य प्रदेश

एसपी ने जिलेभर के थाना स्टाफ पुलिस कर्मचारियों का स्वास्थ्य चेकअप करवाया

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में डॉक्ट ,पुलिस  एवं राजस्व  अपने प्रयासों  से  कोरोना संक्रमण को फैलने के रोकने के लिए भरसक प्रयास  कर रही है ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के संक्रमित होने की पूर्ण आशंका को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह  द्वारा  थाना स्टाफ  का  स्वास्थ्य  अच्छा रखने के लिए  लगातार  निर्देश दिए जाकर  हर दिन  सभी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य  के बारे में पूछा जाता है एवं  सभी थाना प्रभारियों को  उनके स्वास्थ्य  का ध्यान रखने के लिए  निर्देशित किया जाता है  जिसके चलते थाना उमरी में गुरुवार को  को  थाना स्टाफ  के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए थाना उमरी के चिकित्सक पवन जैन से  संपर्क कर थाना उमरी के समस्त स्टाफ  का मेडिकल परीक्षण करवाया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों का ऑक्सीजन लेवल एवं टेंपरेचर लिया गया साथ ही सुचारू रूप से ड्यूटी पर कार्य करने हेतु इम्यूनिटी सिस्टम का मजबूत होने के लिए डॉक्टरों द्वारा औषधि वितरण किया गया डॉक्टरों द्वारा विटामिन जिंक एवं आयरन की दवाई वितरण की गई इसी दौरान डॉ पवन जैन द्वारा चर्चा करने पर सभी स्टाफ  को बताया कि अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए दिन में 4 से 5 लीटर पानी पिए अंकुरित चने फल सब्जी एवं अच्छी डाइट खानपान का विशेष ध्यान रखें मास्क लगाकर रखें एवं नियमित रूप से ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें एवं किसी प्रकार की स्वास्थ संबंधी समस्या होने पर  डॉक्टर से अविलंब सलाह लें।