राजस्थान

बाल गोपाल दूध योजना की अनुपयोगी खाली थैलियों में होगा बीजारोपण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बून्दी चित्तौड़ मार्ग स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ानाथावतान में विश्व ओज़ोन दिवस के मौके पर शनिवार को विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़कर बागवानी का कौशल विकसित कर पर्यावरण संरक्षण की समझ विकसित करने के लिए एक पौधशाला की शुरुआत की गई। पौधशाला में बाल गोपाल दूध योजना की अनुपयोगी  खाली थैलियों का उपयोग पौधे तैयार करने के लिए किया जाएगा। जिले में पहली बार किसी विद्यालय में किए गए इस प्रयोग के लिए कक्षा 6 से 8 के 40 बच्चों के चार समूह बनाकर प्रत्येक बस्ता मुक्त शनिवार को पौधे तैयार करने व उनकी देखभाल के लिए जिम्मेदारियां दी गई है। इको क्लब प्रभारी एवं पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह राजावत की प्रेरणा से विद्यालय के तितली उद्यान में तैयार की जाने वाली इस लघु नर्सरी में दो सौ वर्ग फीट के चार बेड तैयार किए गए है जिनमें एक बार मे 500 पौधे तैयार होंगे। राजावत ने बताया कि तैयार पौधे बच्चों व अभिभावकों को निःशुल्क वितरित किए जाएंगे तथा वन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण में ये पौधे काम आएंगे। नर्सरी निर्माण के  प्रथम दिन रिमझिम बारिश में बच्चों ने उत्साह से पौधशाला में मिट्टी तैयार करने, थैलियाँ भरने,बीज डालने  व प्रांगण में स्वतः उगे पौधे को थेलियाँ में लगाने का काम किया। इस दौरान बाघ संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे बेंगलोर के नरेंद्र पाटिल ने बच्चों को पेड़ों का महत्व बताया व ओज़ोन परत के संरक्षण के लिए हरियाली बढ़ाने की बात कही। उन्होंने गुढ़ानाथावतान स्कूल के खेल मैदान में लगाए गए पोधों व पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए पौधशाला के नवाचार की सराहना की। इस दौरान उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश राठौर, व्यवसायिक शिक्षक भारती बैरवा, ऋषभ दीक्षित, सत्यनारायण सैनी, तेजपाल सेन व अभिभावक उपस्थित थे।