राजनीतिराजस्थान

स्वीप गतिविधियां शुरू, रैली 13 जनवरी को

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- नगर निकाय चुनाव 2021 के अन्तर्गत बून्दी जिले की नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं में 28 जनवरी को मतदान सम्पन्न होगा। आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को आयोजित बैठक में निर्देश दिए गए तथा कार्यक्रम कलेण्डर जारी किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी स्वीप मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि स्वीप गतिविधियों में 13 जनवरी को मतदाता जागरूकता रैली नगर परिषद्, नगर पालिका मुख्यालय में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग , नर्सिग काॅलेज, स्काउट, नगर परिषद, नगर पालिका कर्मचारी व खेल विभाग की भागीदारी से की जाएगी। बून्दी शहर में मतदाता जागरूकता रैली सुबह 10.30 बजे खेल संकुल, बून्दी से प्रारम्भ होकर लंकागेट होते हुए सूर्यमल्ल मिश्रण चैराहा से कोटा रोड़ होते हुए एक खम्भे की छतरी से होते हुए खोजागेट पहुँचकर खेल संकुल में समाप्त होगी। आयुक्त नगर परिषद, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका समस्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी बून्दी, नैनंवा, के.पाटन प्रभारी होगें। तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक होगंे।
16 जनवरी को रंगोली नगर परिषद, नगर पालिका मुख्यालय पर तीन-तीन स्थानों पर शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्काउट, नगर परिषद, नगर पालिका की भागीदारी से होगी। बून्दी शहर में सुर्यमल्ल मिश्रण चैराहा, अहिंसा सर्किल तथा चैगान गेट के पास रंगोली बनाई जाएगी। आयुक्त नगर परिषद, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका समस्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी बून्दी, नैनंवा, के.पाटन प्रभारी होगें। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, बून्दी जिला समन्वयक होगंे।
18 जनवरी को वोटर सेल्फी एवं हस्ताक्षर अभियान नगर परिषद, नगर पालिका मुख्यालय पर शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग , स्काउट, नगर परिषद, नगर पालिका कर्मचारी एवं समस्त आमजन की भागीदारी से किया जाएगा। नगर परिषद के बाहर एवं अहिंसा सर्किल पर वोटर सेल्फी एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा। आयुक्त नगर परिषद, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका समस्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी बून्दी, नैनंवा, के.पाटन प्रभारी होगें। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जिला समन्वयक होगंे।
23 जनवरी को वोट मेराथन, जागरूकता रैली नगर परिषद, नगर पालिका मुख्यालय पर शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नर्सिंग काॅलेज, स्काउट, नगर परिषद, नगर पालिका कर्मचारी, खेल विभाग के सहयोग से की जाएगी। वोट मैराथन रैली राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बून्दी से प्रारम्भ होकर इन्द्रामार्केट होते हुए चैमुखा बाजार से होकर मीरा गेट से अहिंसा सर्किल पर आकर समाप्त होगी। आयुक्त नगर परिषद, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका समस्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी बून्दी, नैनंवा, के.पाटन प्रभारी होगें तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक होगंे।
———-

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com