खेलराजस्थान

बीएसएफ़ ने जीता 18वीं ऑल इंडिया हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब BSF won the title of 18th All India Handball Competition

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  बीएसएफ़ ने शुक्रवार को बूंदी में संपन्न एसबीआई 18वीं ऑल इंडिया स्व. श्री हनुमान सिंह पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। एसबीआई 18वीं ऑल इंडिया स्व. श्री हनुमान सिंह पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले में बीएसएफ़ ने पंजाब को 21-17 से हराया। मध्यांतर तक विजेता टीम ने 10-08 की बढ़त बना रखी थी। प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस व इंडियन रेलवे संयुक्त तीसरे स्थान पर रही।

बीएसएफ़ ने जीता 18वीं ऑल इंडिया हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब BSF won the title of 18th All India Handball Competition

राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पंजाब का हरजिंदर पंजेटा रहा, जिसे ट्रॉफी एवं नक़द पुरस्कार से सम्मानित किया। भारतीय रेलवे के मलकीत को इमर्जिंग  खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में 25 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन सभी खिलाड़ियों का भी शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। इससे पहले खेले गये सेमीफ़ाइनल मैचेज में बीएसएफ़ ने राजस्थान पुलिस को 21-13 (15-09) से तथा पंजाब ने पूरे समय 17-17 व अतिरिक्त समय तक 21-21 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से इंडियन रेलवे को हराया। रंगारंग एवं भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता थे। अध्यक्षता हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष डा. तेजराज सिंह ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के उपाध्यक्ष मुकुल कुमार यादव, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के एसोसियेट उपाध्यक्ष ललित कुमार कलाल व राज्य हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष मयंक भाटिया थे। समापन समारोह के दौरान जैसलमेर के अंतरराष्ट्रीय कलाकार ग़ाज़ी ख़ान बरना की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी।