ताजातरीनबिहार

साहित्य, संगीत एवं नाट्य समागम में जुटेंगे दिग्गज साहित्यकार और कलाकार

पटना.Desk/ @www.rubarunews.com-कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वॉवधान में साहित्यिक संस्था सामयिक परिवेश द्वारा तीन दिवसीय साहित्य, संगीत एवं नाट्य समागम का आयोजन पटना के प्रेमचंद्र रंगशाला में 27 जुलाई से किया जा रहा है । इसके माध्यम से कला संस्कृति विभाग पटना में बिहार और बिहार के बाहर के दिग्गज साहित्यकारों और कलाकारों को एक मंच पर लाकर सांस्कृतिक आदान प्रदान का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर करेंगी। जबकि दूसरे दिन का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग की निदेशक श्रीमती रूबी कर रहीं हैं।
इस तीन दिवसीय समारोह में गीत, संगीत, साहित्य से जुड़ी कई विधाओं मसलन कवि गोष्ठी, लघुकथा पाठ, गजल गायन सहित नाट्य प्रदर्शन के कार्यक्रम होंगे। इसके अतिरिक्त आईसीसीआर द्वारा प्रशिक्षित बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति भी होगी। ग्रेमी पुरस्कार विजेता सलील भट्ट का गिटार वादन, रेखा झा की लोक गायकी और पुस्तकों का विमोचन इस समारोह के विशेष आकर्षण होंगे। समारोह का समापन 29 जुलाई को होगा।
इसके पहले संस्था सामयिक परिवेश द्वारा पिछले 8 वर्षों से लगातार तीन दिवसीय आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है।