राजस्थानस्वास्थ्य

 दैहिक, मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना ही स्वास्थ्य है – योगी Health is to be completely healthy physically, mentally and socially – Yogi

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं बाल उत्थान कार्यशाला आयोजित की गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शिव कॉलोनी, उंदालिया की डूंगरी में जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी के निर्देशन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शारीरिक एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ भूपेन्द्र योगी मुख्य वक्ता रहे, अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने की। कार्यशाला में विद्यार्थियों से परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी एवं शारीरिक गतिविधियों का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय योग प्रशिक्षु भूपेन्द्र योगी ने कहा कि स्वास्थ्य सिर्फ बीमारियों की अनुपस्थिति का नाम नहीं है, मौसम परिवर्तन के इस दौर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है, जिससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। उन्होंने सामूहिक स्वास्थ्य गतिविधियों एवं दैनिक जीवन में योग की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला।

दैहिक, मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना ही स्वास्थ्य है – योगी Health is to be completely healthy physically, mentally and socially – Yogi

अध्यक्षता कर रहे संस्थाप्रधान सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने योगी के निर्देशन में विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया एवं अस्वस्थ शरीर में होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। कहा कि विद्यार्थी बाल्यकाल से ही सेहत से जुड़े क्रियाकलापों यथा- खेलकूद, व्यायाम आदि में रुचि ले। स्काउट रोवर प्रांशु सिंह, शिक्षिका शकुंतला मीणा ने दैनिक जीवन में उपयोगी वैयक्तिक एवं सामूहिक स्वास्थ्य क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। अध्यापिका राजेश्वरी मीणा ने कार्यशाला का संचालन किया। शैक्षणिक सामग्री वितरित कर विजेताओं को किया पुरस्कृतशिक्षिका मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें तमन्ना गुर्जर, दिनेश बैरवा, ज्योति कुमावत, सुलोचना, सोनू बैरवा विजेता रहे। विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री पेंसिल, रबर, कॉपी आदि वितरित किये गए एवं विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।