ताजातरीनराजस्थान

स्काउटर गाइडर ने किया ऐतिहासिक धरोहर सूरज छतरी का भ्रमण

बून्दी.KrishnakantRathore/ @ राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित बेसिक लीडरशिप कोर्स के प्रशिक्षणार्थी स्काउटर गाइडर नेऐतिहासिक धरोहर सूरज छतरी का भ्रमण कर धरोहरो के संरक्षण के लिए आम नागरिको की भागीदारी व आगे बढकर आने का आह्वान किया।
शनिवार सुबह सभी प्रशिक्षणार्थी सी.ओ. (स्काउट) सुरेंद्र मेहरड़ा तथा सी.ओ. (गाइड) कृतिका पाराशर के नेतृत्व में ट्रेकिंग कर सूरज छतरी पहुंचे, जहां इतिहास एवं विरासत संरक्षण पर संवाद स्थापित पर धरोहर संरक्षण व पर्यटन को बढावा देने के ऊपर संगोष्ठी आयोजित की। संगोष्ठी में गोविंद प्रजापत ने में बूंदी के पर्यटन को बढ़ावा देने के पर जोर देते हुए लोगों में ऐतिहासिक धरोहर एवं स्मारको के प्रति जनजागरूकता का विकास व धरोहरो के संरक्षण के लिए आम नागरिको की भागीदारी का आह्वान किया। इस अवसर पर स्काउट मास्टर विश्वजीत जोशी, श्योजीलाल बलाई, भाग्यश्री आदि मौजूद रहे।