मध्य प्रदेशश्योपुर

कायाकल्प योजना में नगरपालिका परिषद श्योपुर को 250.0 लाख रूपये की स्वीकृति Sanction of Rs 250.0 lakh to Municipal Council Sheopur in Rejuvenation Scheme

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज कुशाभऊ ठाकरे, सभागृह (मिन्टो हॉल) भोपाल में कायाकल्प अभियान अन्तर्गत प्रदेश की 413 नगरीय निकायों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 350.00 करोड़ रूपये की राशि जारी गई।

कायाकल्प योजना में नगरपालिका परिषद श्योपुर को 02 रोड के निर्माण कार्य हेतु 250.0 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें एक सड़क पाली रोड नहर से रेलवे क्रासिंग तक बी0टी0 रोड निर्माण कार्य। लागत 212.94 लाख रूपये एवं जय स्तम्भ पुराने हॉस्पीटल बड़ौदा रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 43.63 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमति रेनू-सुजीत गर्ग, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश नारायण गुप्ता, महिला मौर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमति सरोज तोमर, नपा उपाध्यक्ष संजय महाना निकाय के पार्षदगण नगर के वरिष्ठ नागरिकगण आदि उपस्थित थे।सर्व प्रथम अतिथियो द्वारा सरस्वती पूजन किया गया तद् उपरांत कन्या पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

कायाकल्प योजना में नगरपालिका परिषद श्योपुर को 250.0 लाख रूपये की स्वीकृति Sanction of Rs 250.0 lakh to Municipal Council Sheopur in Rejuvenation Scheme

इस अवसर महावीर सिंह सिसौदिया द्वारा कहा गया कि, मुख्यमंत्री द्वारा चलाई कायाकल्प योजना अति महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं हमारे क्षेत्र के सांसद एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयासो से श्योपुर जैसे पिछडे क्षेत्र को विकास की नित नई सौगते प्राप्त हो रही है। इस क्रम में आज नगर में नगरपालिका श्योपुर को सड़को के निर्माण के लिये 250.00 लाख की स्वीकृति प्रदान कर आवंटित की गई है। जिसमें जय स्तम्भ से पुराने हॉस्पीटल बड़ौदा रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य से मुख्य बाजार में बढ़़ने वाले यातायात दबाव को कम किया जा सकेगा। जिससे आम नागरिको को आवागमन सुलभता प्रदान होगी। तथा गांधी पार्क से सीधे बड़ौदा रोड को जोडगा जिससे समय की बचत होगी। में इस योजना के लिये नगरपालिका को बधाई देता हूॅ।

इस अवसर पर कैलाश नारायण गुप्ता द्वारा कहा गया कि, नगरपालिका श्योपुर नगर विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। इसके लिये बधाई के पात्र है पर हमारा भी कर्त्तव्य है कि, हम नगर विकास में सहयोग प्रदान करें। माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिये हम सभी नागरिको को संकल्पित होना पड़ेगा कि एक बार गली की सफाई होने के बाद घर में हम गीला/सूखा कचरा अलग अलग पात्र में एकत्रित करकें कचरा गाड़ी में ही डाले

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमति रेनू-सुजीत गर्ग ने कहा कि, मै प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का हदय से धन्यवाद देती हूॅ कि उन्होने नगर की सड़को के लिये श्योपुर नगरपालिका को 250.00 लाख रूपये की राशि कायाकल्प अभियान अन्तर्गत स्वीकृत कर प्रथम किश्त प्रदान की है। जिससे शहर की यातायात पर बढ रहे दबाव को कम किया जा सकेगा तथा यह कार्य नगर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष संजय महाना एवं पार्षदगणो ने भी सभा को सबोधित किया। मंच संचालन आदित्य चौहान द्वारा किया गया।आभार सतीष मटसेनिया सीएमओ द्वारा किया गया।