ताजातरीनराजस्थान

रोवर स्काउट के प्रशिक्षण शिविर आयोजित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्रीराम बाजपेयी स्काउट ग्रुप के स्काउट का प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी व रोवर लीडर कृष्णकांत राठौर मुख्य प्रशिक्षक रहे। शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, कैंप क्राफ्ट, स्काउट गाइड पाठ्यक्रम का सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्काउट प्रार्थना से शुरू हुए सत्र में गार्ड ऑफ ऑनर व स्कार्फ पहना कर से प्रशिक्षकों का स्वागत किया गया। रोवर स्काउट द्वारा सीनियर रोवर मेट आतिश वर्मा के नेतृत्व में स्ट्रेचर द्वारा मरीज को ले जाने की विधि का प्रदर्शन किया गया। प्राथमिक चिकित्सा के महत्व आवश्यकता की जानकारी देते हुए ट्रेनिंग काउंसलर सर्वेश तिवारी ने दुर्घटना के बाद विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा तकनीक की जानकारी दी एवं मरीजों की प्राथमिक चिकित्सा में प्रयुक्त पत्तियों को बांधने का प्रशिक्षण दिया। ध्वज संहिता की जानकारी देते हुए रोवर लीडर कृष्णकांत राठौर ने ध्वज संबंधी शिष्टाचार एवं ध्वज फहराने का अभ्यास करवाया। राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने वाले चिराग श्रृंगी का करतल ध्वनि से अभिनंदन किया गया।