आम मुद्देमध्य प्रदेश

भिंड के रोहन ने आरएमटी यूनिवर्सिटी मेलवर्न (ऑस्ट्रेलिया) से हासिल की मास्टर डिग्री, गांव में दौड़ी खुशी की लहर

भिंड जिले कि के रौन जनपद के अंतर्गत आने वाले बहादुरपुरा गांव के रोहन सिंह तोमर पुत्र सुरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से शुरू की इसके बाद वह आस्ट्रेलिया पहुंच गए जहां मेलबर्न आरएमटी यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की। जैसे ही मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया की आरएमटी यूनिवर्सिटी में रोहन के नाम का एलाउंस हुआ और उन्हें स्टेज पर मास्टर डिग्री प्राप्त हुई तो उस समय भिंड ही नहीं बल्कि भारत के लिए बड़े ही गर्व की बात थी।
रोहन सिंह तोमर बहादुरपुरा गांव से आते है जहां कुछ समय पूर्व बंदूक की गोलियों की आवाज सुनाई देती थी, मगर इस छोटे से गांव से रोहन के पिताजी ने शिक्षा पर जोर देते हुए गांव के लिए प्रथम इंजीनियरिंग डिप्लोमा हासिल किया तो वही अपने परिवार और गांव के लिए भी शिक्षा पर जोर दिया जिसका नतीजा यह रहा कि 1 वर्ष पूर्व उनके भतीजे अरुण सिंह तोमर का भी आईएएस में सिलेक्शन हुआ और इस वर्ष उनके पुत्र रोहन सिंह तोमर को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री से नवाजा गया।जैसे ही उनके गांव में बहादुरपुरा में जानकारी लगी तो खुशी की लहर दौड़ गई, ग्रामीणों नेआतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया और रोहन की उज्जवल भविष्य की कामना की। भिंड अब शिक्षा के क्षेत्र में भी नया मुकाम हासिल कर रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण है बहादुरपुरा गांव, जहां से युवा तेजी से शिक्षा के क्षेत्र में अपने गांव या जिले का ही नहीं बल्कि भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।