मध्य प्रदेशश्योपुर

जेल में बंदियों को किया कानूनी रूप से जागरूक Prisoners made legally aware in jail

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार बांदिल व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष बघेल द्वारा जिला जेल श्योपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जेल में निरूद्ध बंदियों को कानूनी रूप से जागरूक करते हुये उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण 1987 के तहत निःशुल्क विधिक सहायता, कैदियों के अधिकारों के बारे में जागरूकता, बंदियो की पेशी, प्लीबार्गेनिंग, पैरोल का अधिकार, जेल लोक अदालत, नेशनल लोक अदालत व उनके स्वास्थ्य संबंधी, व अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा गया। साथ ही बंदियों को दिन-प्रतिदिन मिलने वाले भोजन ठीक तरह से उपलब्ध हो रहा है या नहीं? के बारे में भी पूछा गया।

जेल में बंदियों को किया कानूनी रूप से जागरूक Prisoners made legally aware in jail

उक्त शिविर में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर,  संतोष बघेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एवं  विजय मौर्य, जेल अधीक्षक व जिला जेल के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहें।