मध्य प्रदेश

कोरोना की रोकथाम के लिए भीड़भाड़ कम करने हेतु थाने पर हुई व्यापारियों की बैठक

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस संकट पर काबू पाने के लिए सभी जिलों की कलेक्टरों द्वारा पूर्ण रोकथाम के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, अनावश्यक लोग घरों से ना निकलें और सभी लोग मास्क का उपयोग करें, जिससे इस कोरोना जंग को जीता जा सके। इसके लिए गोहद थाना पर व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें एसडीओपी नरेन्द्र सिंह सोलंकी, एसडीएम शुभम शर्मा, थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह कुशवाह, नपा सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया सहित लगभग आधा सैकड़ा से अधिक व्यापारी शामिल थे। जिनसे कोरोना से बचाव के लिए राय जानी। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर लोग आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी व्यवस्था करें। अभी जो दुकानें खोली जा रही हैं, दुकानों के आगे गोले बनाकर जिम्मेदारी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। साथ ही सब्जी वाले फुटकर दुकानदार हाथ ठेले वाले गलियों में जाकर भ्रमण करते हुए सब्जी विक्रय करें। एक जगह कहीं भी एकत्रित न हों और ना ही भीड़ लगाएं। डोर-टू-डोर सब्जी, फल आदि बस्तुएं पहुंचने से बाजारों में अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी।