TOP STORIESमध्य प्रदेश

राष्ट्रपति ने म.प्र. राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के ई-विवेचना ऐप को दिया प्लेटिनम पुरस्कार President M.P. State Crime Records Bureau’s e-Vivechan App given Platinum Award

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में विज्ञान भवन में मध्यप्रदेश के राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के ई-विवेचना ऐप को जमीनी स्तर पर डिजिटल पहल के लिए प्लेटिनम पुरस्कार प्रदान किया। राष्ट्रपति ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2022 समारोह में यह पुरस्कार दिया। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक श्री चंचल शेखर ने अपनी टीम के साथ पुरस्कार ग्रहण किया। समारोह में केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे।

राष्ट्रपति ने म.प्र. राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के ई-विवेचना ऐप को दिया प्लेटिनम पुरस्कार President M.P. State Crime Records Bureau’s e-Vivechan App given Platinum Award

मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने 80 हजार से अधिक केस डायरी के साथ ई-विवेचना ऐप का सफल संचालन किया है। इस ऐप से पुलिस जाँच को पारदर्शी बनाया गया है। ऐप, जाँच अधिकारी को अपराध स्थल से ही साक्ष्य और बयान एकत्र कर संबंधित प्राथमिकी से जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है। एकत्र किए गए साक्ष्यों और बयानों को जियो टैग और टाइम-स्टैंप किया जाता है, जिससे इनमें बाद में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। इससे पुलिस जाँच में अदालतों का भी भरोसा बढ़ा है।