क्राइममध्य प्रदेश

3 लाख की चोरी का दबोह पुलिस ने किया खुलासा, 3 चोर गिरफ्तार

 

-थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने किया चोरी की वारदात का खुलासा

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एंव माल मशुरूका बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दबोह प्रमोद साहू एवं उनकी टीम द्वारा 12 अप्रेल को फरियादिया ऊर्मिला केवट पत्नि देशराज केवट निवासी ग्राम जाखौली के यहां रात में घर में घुसकर चोरी में माल मशरूका बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस की सक्रियता, सर्चिंग अभियान एवं लगातार दबिश के कारण आरोपीगण इलाके से बाहर भागने में असमर्थ रहे। पुलिस की सक्रियता एवं दबिश के कारण तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ दो सोने की ओम, चार चूडी सोने की, एक जोङी झुमके सोने के एक अंगूठी सोने की, तीन हाफ पेटी चांदी की, एक मंगल सूत्र व 6 मोती सोने के, चांदी का बिछुआ, चांदी के चूङा 6, चांदी की पायल 1 जोङी, चांदी के सिक्के 6, चांदी की बचकानी तोङिया 4 जोङी एवं तोङिया 3 जोङी, चांदी का ब्रासलेट व चैन, चांदी के बिछुआ 25 नग एवं नगदी बरामद की। जिसकी कुल कीमत करीब तीन लाख दस हजार रूपये 3 लाख 10000 रुपये के करीब है। आरोपियो से माल मशरूका बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल पहुंचाया गया है।

सराहनीय भूमिका .

चोरी का खुलासा एवं माल बरामद करने में थाना प्रभारी दबोह निरीक्षक प्रमोद साहू, कार्यप्रआर349 नरेश सिंह, आर.1339 रविन्द्र पाल, आर1150 संजय परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।