क्राइममध्य प्रदेश

हारजीत का दाव लगा रहे 5 जुआरी गिरफ्तार, 37 हजार नगदी, एक कार व बाइक भी पकड़ी

भिण्ड पुलिस की जुआ माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपसे के निर्देशन पर अवैध हथियारों / मादक पदार्थों / जुआ और सट्टा एवं गुडा बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।इसी तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी गोहद आरकेएस राठौर vec Phi मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र थाना गोरमी के अन्तर्गत दिनांक 21.04.2022 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेरा नदी के किनारे मन्दिर के पास कुछ लोग हार-जीत का दाव लगा रहे हैं मुखविर की सूचना पर से तस्दीक हेतु थाना गोरमी एवं सायवर टीम की सयुक्त कार्यवाही ने मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर देखा कि कुछ लोग एक झुण्ड बनाकर बैठे है तथा हार-जीत का दाव लगा रहे है, उक्त लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें हमराही फोर्स की मदद से चारो तरफ से घेराबन्दी कर 05 लोगो को पकड़ा लिया गया तथा कुछ लोग भाग गये पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पता चला कि दो व्यक्ति ग्राम खेरा, एक गोरमी व एक कचनाव कला के है।उक्त सम्बन्ध में पुलिस द्वारा और पूछताछ की जा रही जिसमें 3|-4 जुआ vec Phi खुलासे होने की सम्भावना है। उक्त सम्बन्ध मे सभी आरोपियो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट अधिनियम के तहत थाना गोरमी में अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

जुआ फड़ से यह सामग्री की गई जप्त

गोरमी पुलिस ने 37,500 रुपये नकद, दो ताश की गडडीमा, मारुति अल्टो कार, दो मोटर सायकल, एक तिरपाल

सराहनीय भूमिका

उक्त उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी गोरमी सुरेश शर्मा, सायवर सेल प्रभारी उ0नि0 शिवप्रताप सिह राजावत, स०उ०नि० सत्यवीर सिहं, स० उ0नि0 देवेन्द्र भदौरिया प्रआर0 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर० 315 सतेन्द्र यादव, प्रआर० कोशलेन्द्र आर0 557 शौरभ शर्मा, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 69 हरपाल, आर० विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।