ताजातरीनराजस्थान

सड़क निर्माण होने से मिलेगी 50 गांव के लोगों को राहत

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बून्दी से अलोद जाने वाले मुख्य सड़क पर जैतसागर से दलेलपुरा की पूर्णत क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य सोमवार को शुरू हो गया। दलेलपुरा में ग्राम वासियों की मौजूदगी में एसई इंद्रजीत मीना, अधिशासी अभियंता राजाराम मीणा, अधिशासी अभियंता मनीष मीणा एवं सहायक अभियंता की मौजूदगी में ठेकेदार द्वारा जेसीबी चला कर कार्य की शुरुआत की गई। इस दौरान ग्राम वासियों ने मशीन की वैदिक विधान से पूजा अर्चना भी की। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं पूर्व विधायक अशोक डोगरा के प्रयासों से इस सड़क के टेंडर की प्रक्रिया तीव्रता से पूर्ण करवाया जाकर इस कार्य की शुयआत करवाई गईं। जेतसागर से दलेलपुरा तक का सड़क मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त था, जिस पर लगभग 50 गांव के वासिन्दों सहित पर्यटकों का आवागमन बना रहता हैं। यह सड़क अलोद होती हुई मंडी पहुंचकर 148डी राजमार्ग से मिलती है। क्षतिग्रस्त इस सड़क के कारण कई लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो गए तथा कई प्रकार की सर्वाइकल प्रॉब्लम्स पैदा हो रही थी। इस अवसर पर दलेलपुरा के पूर्व सरपंच बरधी लाल गुर्जर नेवालाल भेरूलाल भाजपा नेता सुरेश गुर्जर पन्नालाल हीरा गुर्जर रंजीत गुर्जर नागेंद्र शर्मा बाबू गुर्जर विनोद वर्मा प्रकाश एवं बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।