खबरदतियामध्य प्रदेशराजनीति

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने माँ पीताम्बरा व वनखण्डेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की

प्रदेश की कमान संभालने के पश्चात पहली बार दतिया पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, मां पीतांबरा मंदिर पर की पूजा अर्चना

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिवराज भैया ने कहा था चुनाव के बाद 3 हजार प्रति माह खाते में डालेंगे, मैं मां से कामना करता हूँ

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>> अल्प प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुचे दतिया, प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, विधायक जयवर्धन सिंह,उप प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

दतिया पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से जगह जगह किया स्वागत, सबसे पहले पीतांबरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की। दतिया के लक्ष्मी विवाह वाटिका में कांग्रेस कार्यकर्ताओ बैठक ली। दरअसल प्रदेश की कमान संभालने के पश्चात पहली बार दतिया पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी।
जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पटवारी मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे और मां बगलामुखी के दर्शन किए एवं प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक किया। और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए मां से कामना की।

वहीं पीसीसी चीफ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा भाजपा सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र के सारे वादे पूरा करें यही मेरी मां कामना है। भाजपा ने इस बार जनता के सामने जो अपनी बातें कहीं वचन कहे मोदी गारंटी दी सबसे महत्वपूर्ण बहनों से शिवराज भैया ने कहा कि चुनाव के बाद 3000 रुपए प्रति माह खाते में डालेंगे मैं मां से कामना करता हूं कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र के सभी वादे पूरा करें।
इस दौरान विधायक जयवर्धन सिंह, हेमंत कटारे एवं दतिया विधायक राजेंद्र भारती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक दांगी बगदा, वरिष्ठ समाजसेवी फरमान अली जैदी उर्फ चांद भाई, पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, वरिष्ठ नेता अवधेश नायक, बृजमोहन शर्मा, राजू दांगी, आदिल खान सहित आदि जिले के तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।