राजस्थान

बिजली बिलों में भारी फ्यूल सरचार्ज वसूलने के विरोध में हल्ला बोल Outcry against charging heavy fuel surcharge in electricity bills

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान सरकार द्वारा बिजली बिलों में भारी फ्यूल सरचार्ज वसूलने के विरोध में भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक गौरव शर्मा की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता के ऑफिस को घेराव कर प्रदर्शन किया। गुरूवार को दोपहर बाद भाजपा नेता गौरव शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली के रूप विद्युत विभाग के एसई कार्यालय में पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यालय में बैठे अधिकारियों को बिजली बिलो में अवैध फ्यूल सरचार्ज वसूलने को लेकर आड़े हाथों लेते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के 100 यूनिट बिजली माफी की घोषणा को ढकोसला बताया और कहा कि सरकार केवल लोगो को मूर्ख बना रही है।

बिजली बिलों में भारी फ्यूल सरचार्ज वसूलने के विरोध में हल्ला बोल Outcry against charging heavy fuel surcharge in electricity bills

इस दौरान पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने अपनी अपनी व्यक्तिगत विभागीय समस्या भी बताई जिनका निराकरण हाथो हाथ किया गया। इस मौके पर इन्होंने नए कनेक्शन लेने, डी पी, केबल की उपलब्धता में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने की चेतावनी देते हुए भाजपा नेताओं ने शीघ्र ही फ्यूल सरचार्ज वापस नही लेने पर आम जनता के साथ सड़को उग्र प्रदर्शन करने की बात कही। कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने के आरोप पर एसई जेपी बैरवा ने खुद व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेकर व्यवस्था को सुधारने का वादा किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह टेलर, पार्षद राजेश शेरगडिया, पार्षद हरिशंकर सैनी, पूर्व पार्षद अशोक कुमावत, भाजयुमो नेता अंकुर गोतम, किसान नेता बनवारी शर्मा, किट्टू सैनी, अभिषेक यादव, ओबीसी मोर्चा के नंदलाल सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।