मध्य प्रदेशश्योपुर

आदिवासियों के अधिकारों के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में गत दिवस भारत अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आदिवासी समुदाय तक न्याय की पहुंच को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्राम कालीतलाई में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाकर, शिविर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।
विधिक साक्षरता कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर  पवन कुमार बांदिल द्वारा ग्रामीणजन को नालसा की स्कीम आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही नेशनल लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता योजना एवं नालसा ऐप के माध्यम से किस प्रकार विधिक सहायता एवं अन्य योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है कि समझाईश दी गई। शिविर में संरपच ग्राम कालीतलाई  सुरेश आदिवासी ग्रामीणजन उपस्थित रहें।