राजस्थान

बकरी पालन पर आयोजित हुआ एक दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण One day institutional training organized on goat farming

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कृषि विज्ञान केंद्र व रिलायंस फाउंडेशन संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संस्थागत बकरी पालन प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र बूंदी में किया गया। जहां डॉ.घनश्याम मीणा पशु वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बकरी पालक महिला से सामूहिक चर्चा कर बकरी पालन में आने वाली समस्याओं की सूची तैयार कर उनके समाधान पर मंथन किया। साथ ही वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन हेतु आहार प्रबंधन, डीवर्मिंग,टीकाकरण, नस्ल सुधार, बीमारियों, आवास व्यवस्था, मिनरल मिक्सर के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। कृषि विज्ञान केंद्र में बकरी पालन इकाई पर किसानों को भ्रमण कराकर वैज्ञानिक तरीके से  बकरी पालन करके दोहरा लाभ कैसे कमाया जाए इसके बारे मे किसानों को विस्तार से समझाया।

बकरी पालन पर आयोजित हुआ एक दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण One day institutional training organized on goat farming

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हरीश वर्मा ने सभी को बकरी पालन से अपनी आमदनी बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में नैनवां,बूंदी एवं हिंडोली ब्लॉक के 9 गांवों की 30 महिलाओं ने भाग लिया।