राजस्थान

शक्ति दिवस पर स्क्रीनिंग व जांच के साथ दी बेहतर पोषण की जानकारी Better nutrition information given along with screening and examination on Shakti Divas

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जिले में आयोजित शक्ति दिवस पर बच्चों, किशोरियों व महिलाओं को जागरूक कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाते हुए स्क्रीनिंग व जांच के साथ ही बेहतर पोषण की जानकारी दी गई। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, राजकीय स्कूलों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, सीएचसी, पीएचसी व राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित शक्ति दिवस के दौरान आशाओं की ओर से छह माह से 59 माह तक के बच्चों को, पांच से नौ वर्ष तक के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को, 10 से 19 वर्ष की स्कूल नहीं जाने वाली समस्त किशोरी बालिकाओं को, 20 से 24 वर्ष की विवाहित महिलाओं को एवं गर्भवती महिलाओं को एवं धात्री माताओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर मोबिलाइज किया गया। एनीमिया चिन्हित करने के लिए स्क्रीनिंग शारीरिक लक्षणों के आधार पर की जा रही है।

शक्ति दिवस पर स्क्रीनिंग व जांच के साथ दी बेहतर पोषण की जानकारी Better nutrition information given along with screening and examination on Shakti Divas

आशा की ओर से छह माह से 59 माह तक के बच्चों को एक एमएल आइएफए सिरप पिलाई गई और पांच से नौ वर्ष के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों का आईएफए की गुलाबी गोली खिलाई गई। वहीं 10 से 19 वर्ष तक की स्कूल नहीं जाने वाली समस्त किशोरी बालिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ओर से  आइएफए   की नीली गोली खिलाई गई।