मध्य प्रदेशश्योपुर

कोई भी नाम मतदाता सूची से शेष न रहे-कलेक्टर No name should be left out from the voter list – Collector

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा ने विजयपुर स्थित टाउन हॉल में बीएलओ को बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोई भी युवाओं के नाम मतदाता सूची से शेष नही रहना चाहिए, वर्तमान में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है तथा नव मतदाताओं कर नाम जोड़ें जा रहे हैं, बीएलओ ड़ोर टू डोर सर्वे कर यह सुनिश्चित कर ले कि गांव में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोई भी महिला या पुरुष नाम जुड़ने से शेष नही है। इसके अलावा जिन परिवारों में शादी हुई है, उन नव विवाहिताओ के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाए। अगले तीन दिन में सभी बीएलओ शत प्रतिशत लोगो के नाम जोड़ने की कार्यवाही करते हुए फार्म-6 जमा करेंगे तथा एसडीएम विजयपुर को जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ड़ोर टू डोर सर्वे के दौरान उन वोटर्स का सत्यापन भी किया जाए, जहाँ एक ही परिवार में 10 से अधिक वोटर्स जुड़े हुए हैं, इस बात की तस्दीक भी कर लें कि गांव के महत्वपूर्ण व्यक्तियो और बुजुर्ग लोगो के नाम तो त्रुटिवश तो नही कट गए है। इसके अलावा यदि कोई वोटर गांव में नही है, तो बगैर नोटिस, पंचनामे के उनका नाम न काटा जाए।

कोई भी नाम मतदाता सूची से शेष न रहे-कलेक्टर No name should be left out from the voter list – Collector

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम नीरज शर्मा, जनपद सीईओ अभिषेक त्रिवेदी, तहसीलदार  अर्जुन सिंह भदौरिया आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com