राजस्थान

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जलाई राज्य बजट की होली Ministerial employees lit the Holi of the state budget

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राज्य बजट में मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी से नाराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य बजट की होली जलाई और कार्य का बहिष्कार कर दिया। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष चन्दन पंचोली ने बताया कि महासंघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बजट 2023-24 के कर्मचारी कल्याण की प्रति की होली जलाई गई। उन्होंने बताया कि मांगों पर ध्यान नहीं देने की स्थिति में 20 फरवरी से 8 मार्च तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। पंचोली ने बताया कि बजट में मंत्रालयिक कर्मचारियों के हितों के संबंध में किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं होने से कर्मचारियों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त हो चुका है। राज्य के 50 हजार से भी अधिक मंत्रालयिक कर्मचारियां ने विगत 3 फरवरी को महारैली के माध्यम से सरकार का ध्यानाकर्षण किया था। इसके बाद भी आज तक सरकार ने किसी भी प्रकार के आदेश और घोषणा नहीं की है। इससे आहत होकर जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर दिया है।

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जलाई राज्य बजट की होली Ministerial employees lit the Holi of the state budget

सचिवालय के समान वेतनमान को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिलाध्यक्ष ने बताया कि मांगपत्र के विभिन्न बिन्दुओं यथा सचिवालय के समान वेतन – पदनाम, योग्यता स्नातक, प्रारम्भिक वेतन 9840/-, स्टेट पैरिटी के अनुसार ग्रेड पे, पंचायती राज में गृह जिला स्थानान्तरण, पदोन्नति में शिथलन सहित विविध मांगों के संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। पंचोली ने बताया कि यदि मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों पर सरकार द्वारा शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी 9 मार्च से जयपुर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाला जाएगा। जिसमें बून्दी जिले के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी भाग लेंगे। इस दौरान महासंघ के संरक्षक रामस्वरूप राठौर, मुख्य सलाहकार राकेश कुमार शर्मा, बून्दी, महामंत्री ओम प्रकाश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज सोनी, देवी सिंह शक्तावत, तेज कुमार दायमा, शंकर लाल सैनी, शिवराज सैनी, सूर्य प्रकाश लोधा, ऋतुराज दाधीच, सूर्य प्रकाश गुप्ता, कमल नयन मीणा, मुकेश मेघवंशी, राज कुमार शर्मा, विकास सिंह चौहान, अश्विनी दाधीच, संजय जैन, अभिषेक शर्मा, लाड मीणा, सुनीता मीणा एवं संगीता परमार आदि मौजूद रहे।