राजस्थान

पट्टा योजना राज्य सरकार की सरलीकरण का परिणाम – हरिमोहन शर्मा The Patta scheme is the result of the simplification of the state government – Harimohan Sharma

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मीरा गेट व्यापार संघ का पट्टा वितरण समारोह पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा  के मुख्यातिथ्य और सभापति मधु नुवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मीरा गेट व्यापार संघ द्वारा आयोजित सादे समारोह में पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा, नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने मीरा गेट व्यापारियों को 48 पट्टों का वितरण किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का मीरा गेट व्यापार संघ के व्यापारियों ने स्वागत सत्कार कर अभिनंदन किया।

पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि आपको आपकी दुकानों का मालिकाना हक एवं पट्टा मिलना मूल रूप से प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की दूरगामी सोच का परिणाम है जो सदैव जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देते है। सराकर राजस्थान के हर वर्ग को साथ लेकर सर्वागीण विकास के प्रति अग्रसर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल ने कहा कि नगर परिषद के 60 वार्डो में बिना भेदभाव के काम करवाए जा रहे है जिससे हमारे शहर की जनता को राहत मिल सके। पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने छूटे हुए कार्यो को भी पूरा करवाने का विश्वास दिलाया। मीरा गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आभार जताया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेश सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष तालेड़ा प्रेम शंकर राठौर ,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन मंचासीन रहे।

पट्टा योजना राज्य सरकार की सरलीकरण का परिणाम – हरिमोहन शर्मा The Patta scheme is the result of the simplification of the state government – Harimohan Sharma

हाजियों का किया इस्तकबाल

इससे पूर्व कार्यक्रम हज करके लोटे हाजियों उस्मान भाई, सलाम खिलजी, शेरू भाई, शब्बीर भाई ,मास्टर यूसुफ भाई एवं गयासुद्दीन अंसारी, तनवीर साहब, छुट्टन खाँ का इस्तकबाल किया गया। पट्टा वितरण कार्यक्रम में मीरा गेट व्यापार संघ के सत्यनारायण सुवालका, राकेश राठौर ,अब्दली भाई ,जुनेद खान ,अख्तर भाई ,हीतैश टेकवानी ,असरार अंसारी ,पप्पू सिकन्दर, पार्षद रामराज अजमेरा ,रमेश हाड़ा ,रविशंकर शर्मा ,मोईदिन फारवर्ड, हेमंत वर्मा, मोहम्मद रईस ,ओम जांगिड़, राजेश शेरगड़िया ,महावीर मीणा, आकांशा कराड, सुरेश परिहार, गणेश मारू ,जितेंद्र मीणा ,शंकर बैरवा शौकत भाई ,समीर भाई ,विजय सिंह गहलोत, मोहम्मद रउफ, लोकेश सुखवाल, कन्हैयालाल, राम बाबू सेन, वहीद भाई, गुड्डू भाई मिस्त्री, कद्दुस भाई, पदम् जैन ,नईम भाई सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी एवं पार्षद मौजूद रहे।