ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु विभागों के साथ बैठक आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिविसेप्रा राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में आज  पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिविसेप्रा व श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बैंक, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद श्योपुर, बीएसएनएल, वन विभाग के अधिकृत अधिकारियों के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में स्थित ए0डी0आर0 भवन श्योपुर में किया गया।
उक्त बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को नेशनल लोक अदालत का विस्तृत रूप से प्रचार-प्रसार करने के साथ ही यह निर्देश दिये कि नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किये जाने का अधिक से अधिक प्रयास करें साथ ही निराकृत प्रकरणों का डाटा व आर्डर शीट संबंधित खण्डपीठ को दिया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिविसेप्रा, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, श्योपुर से शाखा प्रबंधक रामकेश मीणा, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया से अधिकृत अधिकारी के रूप में जीतराम जाट, भारतीय स्टेट बैंक, शिवपुरी रोड श्योपुर से आशीष मेहरा, भारतीय स्टेट बैंक स्टेशन रोड श्योपुर से शाखा प्रबंधक सुशील खन्ना, पंजाब नेशनल बैंक से शाखा प्रबंधक विकास कुमार गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक पाण्डोला से अनूप कुमार मीणा, यूको बैंक, श्योपुर से मनीष जोरवाल, बी.एस.एन.एल, श्योपुर से एस.ओ.ए. धीरेन्द्र कुमार वर्मा व जे.टी.ओ. आनंद बाबू कुश्टवार, विद्युत विभाग से जेई विकास मालवीय, व कर्मचारी विनोद वर्मा व  सुरेन्द्र जांगिड़, वन विभाग से धमेन्द्र जगनेरी, एवं नगर पालिका परिषद श्योपुर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी  सतीश मटसेनिया, प्रभारी आर.आई  शिवराज सिंह चौहान व सतीश डण्डोतिया उपस्थित रहें।