क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर एफआईआर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर फर्जी मतदाता के विरूद्ध श्योपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र क्र. 153 श्रीमती हेमलता मुवेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि प्राथमिक कन्या शाला पूर्वी भाग किला रोड श्योपुर में मतदाता अशोक बंसल जो कि मतदान केन्द्र क्र. 153 की चिन्हित प्रति में शिफ्टेड के रूप में दर्ज है, परंतु उसके द्वारा शिफ्टेड न होने की घोषणा न की गई। मतदान के समय उनकी बाए हाथ की तर्जनी पर पहले से ही अमित स्याही का निशान पाया गया कि जो कि सभी मतदान, मतदान अभिकर्ता, सेक्टर अधिकारी के द्वारा देखा गया। पुलिस सेक्टर मोबाइल क्र. 29 के उप निरीक्षक आरएस गौड ने बताया कि उक्त मामले में श्योपुर कोतवाली में धारा 171 बी के तहत अपराध क्र. 607 कायम किया गया है।